विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पिछले सत्र की पुस्तकों को उपहार स्वरूप किया भेंट

इटारसी। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुस्तकोपहार उत्सव का आयोजन विद्यालय में धूमधाम से किया गया। यह उत्सव विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत में हर वर्ष मनाया जाता है। इस उत्सव में छात्र/छात्राएं अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपनी इच्छा अनुसार विद्यालय पुस्तकालय में दान स्वरूप जमा करते है एवं उपलब्ध होने पर अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करते है. इस प्रकार यह क्रम चलता रहता है एवं जरूरत मंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें मिल जाती है। यह योजना पूर्णतया निशुल्क है विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष अखिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया की इस वर्ष भी विभिन्न कक्षाओं  के कुल 165 बच्चों ने कुल 825 पुस्तकें उपहार स्वरूप पुस्तकालय में जमा कराई एवं आवश्यकता अनुसार अगली कक्षाओं की पुस्तके प्राप्त कीI  आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, प्राथमिक विभाग की प्रधानाचार्य श्रीमती लिली ग्रेस, पुस्तकालयाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार उपाध्याय एवं अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में पुस्तकोपहारयोजना की जरुरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए यह बहुत जरुरी है। बच्चे पुस्तकों के इस आपसी आदान प्रदान की वजह से अप्रत्यक्ष रूप कितने ही पेड़ों को कटने से बचा लेते है। इस योजना को “केन्द्रीय विद्यालय संगठन” एक आन्दोलन के रूप में चला रहा है। इससे बच्चे पर्यावरण संरक्षण की महती जिम्मेदारी का निर्वहन तो करते ही है साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अपनी पुस्तकें देकर उनकी मदद करते है जिससे आपसी सहयोग एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है। कार्यक्रम के अंत में अखिलेश कुमार उपाध्याय पुस्तकालयाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अमित प्रसाद प्राथमिक शिक्षक द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *