Category: Uncategorized

  • जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए धार्मिक स्थानों की गरिमा बनाए रखने का प्रयास है, शराब बंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए धार्मिक स्थानों की गरिमा बनाए रखने का प्रयास है, शराब बंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    भोपाल

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए धार्मिक स्थानों की पवित्र गरिमा को बनाए रखने के लिये शराब बंदी का प्रयास किया है, इसके लिये शासन ने भले ही राजस्व की हानि स्वीकार की है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी का निर्णय इसी दिशा में एक कदम है।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 17 से अधिक शहरों में शराब बंदी की घोषणा कर उसे क्रियान्वित भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से दतिया रवाना होने से पहले मीडिया को जारी संदेश में यह विचार रखे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन की ओर अग्रसर हो रही हमारी सरकार पर जनता की सेवा और कल्याण के लिए पीताम्बरा माई अपना आशीर्वाद बनाए रखें-यही प्रार्थना है।

  • प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तमिलनाडु का दौरा करेंगे

    प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तमिलनाडु का दौरा करेंगे

    भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। रामनवमी के अवसर पर, दोपहर करीब 12 बजे, वे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल – नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे और पुल के संचालन को देखेंगे।

    इसके बाद दोपहर करीब 12:45 बजे, वे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। रामेश्वरम में दोपहर करीब 1:30 बजे वह तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    प्रधानमंत्री नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे और रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इस पुल का सांस्कृतिक महत्व बहुत गहरा है। रामायण के अनुसार, राम सेतु का निर्माण रामेश्वरम के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था।

    रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह पुल वैश्विक मंच पर भारतीय इंजीनियरिंग की उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में खड़ा है। इसे 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसकी लंबाई 2.08 किमी है, इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जो 17 मीटर की ऊंचाई तक उठता है। इससे निर्बाध ट्रेन संचालन सुनिश्चित करते हुए जहाजों की सुचारू आवाजाही की सुविधा मिलती है। स्टेनलेस स्टील सुदृढीकरण, उच्च श्रेणी के सुरक्षात्मक पेंट और पूरी तरह से वेल्डेड जोड़ों के साथ निर्मित, पुल में अधिक स्थायित्व और कम रखरखाव की आवश्यकता है। इसे भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए दोहरी रेल पटरियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। विशेष पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग इसे जंग से बचाती है, जिससे कठोर समुद्री वातावरण में दीर्घायु सुनिश्चित होती है।

    प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एनएच-40 के 28 किलोमीटर लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड को चार लेन का बनाने के कार्य का शिलान्यास और एनएच-332 के 29 किलोमीटर लंबे विलुप्पुरम-पुदुचेरी खंड को चार लेन का बनाने का काम, एनएच-32 का 57 किलोमीटर लंबा पूंडियनकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और एनएच-36 का 48 किलोमीटर लंबा चोलापुरम-तंजावुर खंड शामिल हैं। ये राजमार्ग कई तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे, शहरों के बीच की दूरी कम करेंगे और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बंदरगाहों तक तेज पहुंच सक्षम करेंगे। इसके अलावा ये स्थानीय किसानों को कृषि उत्पादों को नजदीकी बाजारों तक पहुंचाने और स्थानीय चमड़ा और लघु उद्योगों की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने में सशक्त बनाएंगे।

  • कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

    कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

    गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

    हरदा ।  कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम गोदड़ी, नौसर, रूंदलाय, पोखरनी, चौकड़ी, अहलवाड़ा ग्रामों का दौरा कर वहां के खेतों में नहरों के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने गेहूँ व चना उपार्जन के लिये बनाए गये केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम वाजपेयी, उप संचालक कृषि श्री जवाहर लाल कास्दे सहित कृषि, जल संसाधन व सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
    कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी को निर्देश दिये कि सिंचाई के दौरान रात्रि में नियमित रूप से राजस्व व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी पेट्रोलिंग करें। उन्होने कहा कि अवैध रूप से नहर का पानी लिफ्ट करने वालों तथा नहरों में हेडअप लगाकर पानी के प्रवाह को बाधित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी को निर्देश दिये कि ओसराबंदी लागू कर ऐलान क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिये पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें।

    उपार्जन केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं करें

    कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार सुबह टिमरनी, नौसर व पोखरनी का दौरा कर वहां गेहूँ व चना उपार्जन के लिये वेयरहाउसों में बनाये गये उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को वेयरहाउस में तौल कांटे, बारदान, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था रखने के लिये कहा तथा वेयर हाउस संचालक को किसानों की सुविधा के लिये पेयजल, छाँव व बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। उन्होने गेहूँ व चना के बोरियों की सिलाई के लिये पर्याप्त संख्या में सिलाई मशीन रखने के संबंध में भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से खरीदी गई उपज के समर्थन मूल्य का भुगतान भी नियमित रूप से करते रहने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

  • विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने पूरे आत्मविश्वास के साथ करें कर्म: प्रभारी मंत्री श्री पटेल

    विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने पूरे आत्मविश्वास के साथ करें कर्म: प्रभारी मंत्री श्री पटेल

    बैतूल। पीएम श्री महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को “स्कूल चले हम अभियान”के तहत भविष्य से भेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री, मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल सिंह कुशवाह मौजूद रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने जनजातीय सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उन्हें पाठ्य पुस्तकें भेंट की।

    प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नीट और जेईई के बच्चों का किया उत्साह वर्धन

           कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नीट और जेईई के बच्चों से चर्चा की और उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च अल्पहारी, गृहत्यागी ये आदर्श विद्यार्थी के पांच लक्षण हैं। उन्होंने ये गुण धारण कर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों से कहा कि हम जिस लक्ष्य को निर्धारित किया है उसे पाने के लिए एकाग्रचित होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ कर्म करें। आप निश्चित ही सफल होंगें।

    प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने की छात्राओं को नगद राशि देने की घोषणा

           कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को 500-500 रुपए की नगद राशि दिए जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कक्षा दसवीं में 85 प्रतिशत लाकर लैपटॉप और स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि साहू को भी सम्मानित किया।

    प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने विश्व कल्याण के लिए विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

           प्रभारी मंत्री श्री पटेल से विद्यार्थियों ने हंसी-ठहाकों के बीच कैरियर निर्माण के गुण सीखे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए समाज की सेवा, राष्ट्र को सशक्त बनाने और विश्व के कल्याण के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों में अपने शिक्षक, आचार्य को ध्यानपूर्वक सुनने की प्रवृत्ति रहती है, वे विद्यार्थी अपने माता-पिता की बातों का पालन करते हैं। ऐसे विद्यार्थी ही जीवन में सफल होते हैं। क्योंकि हमारे जीवन में सबसे बड़े शुभ चिंतक माता-पिता होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने माता-पिता की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने और उनकी आज्ञा का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने हमारे जीवन में गुरु के महत्व से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया और गुरुजनों का सम्मान करने के लिए कहा।

    विद्यार्थी अपना भाग्य जमाने के लिए करें कर्म

           प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपना लक्ष्य तो तय कर सकते हो, लेकिन भाग्य को नहीं बदल सकते। भाग्य आपको जहां ले जाना है वहां लेकर जाएगा, लेकिन भाग्य भी आपको वहीं लेकर जाएगा जिस दिशा में आपके कर्म होंगे। जिस तरह शेर को अपना शिकार करने के लिए भी प्रयत्न करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार विद्यार्थियों को अपना भाग्य जमाने के लिए कर्म करना पड़ेगा। जिस भी दिशा में आप लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं उस दिशा में आप सतत प्रयास करते रहे। निश्चित ही आपके लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

    जीवन के निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण: विधायक डॉ. पंडाग्रे

           आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। जीवन के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण संबंध होता है। सभी समाज में मान-सम्मान, पद पाना चाहते है, जो शिक्षा के बिना अधूरे हैं। विधायक डॉ.पंडाग्रे ने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी जिस क्षेत्र में रुचि हो वह कार्य करें। सभी विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करें और मन लगाकर पढ़ाई करें।

  • प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने की विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा

    बैतूल। प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सौभाग्यशाली है कि उन्हें जनसेवा का पुनीत कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनसामान्य को सुविधाओं का ध्यान रखने, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए पूरी तत्परता और मनोयोग से काम करें। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समस्त विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कहीं।

           बैठक में विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, विधायक महेंद्र सिंह चौहान, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष  राजा पवार,  सुधाकर पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, सीईओ जिला पंचायत  अक्षत जैन, डीएफओ  नवनीत गर्ग सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

    उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें, निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी की जाएं

           प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कृषि और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अंतर्गत रबी उपार्जन की समीक्षा कर उपार्जन सम्बन्धी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए छांव , पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें। निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी की जाएं। उन्होंने खाद वितरण की समीक्षा कर कहा कि किसानों को संतुलित उर्वरक एनपीके के गुणों की जानकारी देते हुए इसके उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएं। नरवाई को जलाने के बजाए उसके उचित प्रबंधन के लिए भी किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि राशन का सुव्यवस्थित ढंग से वितरण कराएं। कोई भी पात्र राशन वितरण के लाभ से वंचित न रहें।

    स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही हितलाभ वितरण किया जाएं

                  शिक्षा विभाग अंतर्गत साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, सांदीपनि स्कूलों के निर्माण कार्य आदि कार्यों की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही छात्रों को हितलाभ वितरित कराएं। सभी जिला अधिकारी भी इन निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा समस्त छात्रवृति योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा हैं।  उन्होंने निर्देश दिए कि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहें।

    शासकीय स्कूल सर्वश्रेष्ठ हैं

          प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समस्त स्वास्थ , स्कूल सहित हमारी समस्त शासकीय संस्थाएं सर्वश्रेष्ठ हैं। हमारे शासकीय स्कूल कमजोर विद्यार्थी को भी विशेष ध्यान देकर उनका उज्जवल भविष्य गढ़ रहे हैं। उन्होंने जिले में पांचवीं और आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में अच्छा प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा केन्द्र के प्रयासों की सराहना की। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत छात्रावासों के संचालन की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जनजातीय छात्रावासों में व्यवस्थाएं अच्छी रहे। रोस्टर बनाकर स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियों से कन्या छात्रावासों का निरीक्षण भी कराएं।

    धरती आबा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं

           प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि धरती आबा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का महत्वाकांक्षी अभियान हैं। इसके लिए जिले में 400 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव बनाएं गए हैं। सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने क्षेत्र में धरती आबा योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें। उन्होंने छात्रवृति योजना में आधार अपडेशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

    जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करें

                  महिला एवं बाल विकास की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोई भी आंगनवाड़ी भवन जर्जर भवन में संचालित न हो। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ियों का सतत औचक निरीक्षण करते रहे। आगनवाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

    पेयजल संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएं

                  प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम की समीक्षा कर नल योजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने शेष नल जल योजनाओं का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण रूप से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल योजना और पेयजल संबंधी शिकायतों पर संबंधित ठेकेदारों पर भी त्वरित कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएं।

    सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएं

           प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आगामी सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का भव्य और प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाएं। सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित पीएम आवास योजना, कौशल उन्नयन एवं रोजगार, मनरेगा इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की और पीएम आवास सर्वे का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश। उन्होंने एमपीईबी को चिल्लूर ग्रिड से बिजली आपूर्ति समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं। उन्होंने आमला के सलाईढाना में भी अनियमितता संबंधी शिकायत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    निर्माणाधीन सिंचाई परियोजना के कार्य समय पर पूर्ण कराएं

           प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने निर्देशित किया जिले अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सतत सख्त कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गहरीकरण, जल संरचनाओं के मरम्मत और स्वच्छता की गतिविधियां प्रभावी ढंग से की जाएं। उन्होंने जल संसाधन विभाग की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजना की प्रगति की भी जानकारी ली और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    पर्यटन स्थल अतिक्रमण मुक्त रहे

                  प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने वन विभाग के वन मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के पर्यटन स्थल अतिक्रमण मुक्त रहे। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं और उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराएं। प्रधानमंत्री सड़क योजना इकाई 1 और इकाई 2 के सड़क और ब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण संबंधी ठेकेदार समय पर कार्य पूर्ण करें यह सुनिश्चित किया जाएं।

    जिले के 32 विभागों द्वारा ई ऑफिस का क्रियान्वयन प्रारंभ

                  कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ई ऑफिस क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 32 विभागों में ई ऑफिस फाइल का आदान प्रदान जारी हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने   शीघ्र ही सभी विभागों में भी पूरी तरह फाइलों का संचालन कंप्यूटराइज्ड रूप में करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि संबल योजना में पंजीयन के आधार पर ही क्रमशः हितग्राहियों को भुगतान किया जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विगत वर्ष थानों का परिसीमन किया गया था। किन्तु अभी भी कुछ ऐसे थाने हैं, जहां परिसीमन की आवश्यकता हैं। उन्हें सभी जनप्रतिनिधि इस संबंध में सुझाव देने का आग्रह किया ताकि शीघ्र परिसीमन की कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कुछ चौकियों के उन्नयन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी।

  • जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आठनेर में कुएं की सफाई की

    जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आठनेर में कुएं की सफाई की

    बैतूल । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान केवल जल स्रोतों की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जनजागरूकता अभियान भी है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना और जल संसाधनों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखना है। अभियान के तहत तालाब, कुएं, बावड़ियां आदि जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं और जनभागीदारी के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। 

           मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने गुरुवार को ग्राम गोड़ीघोगरा में नवांकुर संस्था जागृति ग्राम विकास समिति एवं ग्राम पंचायत गोंडीघोगरा के संयुक्त तत्वावधान में जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कुएं की सफाई के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जल का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें इसके महत्व को समझना चाहिए। जल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं , क्योंकि जल संरक्षित रहेगा तो भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। साफ-सफाई अभियान के तहत सामूहिक श्रमदान किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने कुएं के पानी और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। साथ ही, दीवार लेखन अभियान के माध्यम से जल संरक्षण के संदेश दिए गए और पंचायत के सार्वजनिक बोरवेल के पास एक सोखता गड्ढे का निर्माण किया गया, जिससे जल पुनर्भरण की प्रक्रिया को बल मिलेगा। 

           इस अवसर पर जल संवाद संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोंडीघोघरा की सरपंच, पंचायत सचिव, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम सीएमसीसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जन संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया। 

  • वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बुधवार देर रात लोकसभा में पारित कर दिया गया

    वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बुधवार देर रात लोकसभा में पारित कर दिया गया

    नई दिल्ली। लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को आज राज्यसभा में पेश किया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को सदन के पटल पर रखा। बता दें कि करीब 12 घंटे लंबी बहस और तीखी नोकझोंक के बाद, वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बुधवार देर रात लोकसभा में पारित कर दिया गया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन को बेहतर करने के उद्देश्य से लाया गया था, जिसे लेकर सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दलों के बीच गहरा मतभेद देखने को मिला। अब सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी हैं।  

    राज्यसभा में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर आरोप लगाया कि उसने 2013 में वक्फ़ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद अपना रुख इसलिए बदल लिया क्योंकि 2024 के चुनाव में उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और वह वक्फ़ कानून के बारे में देश में तमाम तरह की भ्रांतियां फैला रही है। वक्फ़ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर उच्च सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि 2013 में जब यह विधेयक संसद में आया तो लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में भाजपा के नेताओं ने उसका समर्थन किया था लेकिन आज इसे ‘दमनकारी कानून’ करार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में जब सत्तारूढ़ भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और वह 240 सीटों पर सिमट गयी तो उसे इस वक्फ़ कानून की याद आयी और वह इसे दमनकारी कानून कहने लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित कई प्रदेशों में तो वक्फ़ बोर्ड गठित ही नहीं किये गये और आज अल्पसंख्यक मंत्री वक्फ़ में पारदर्शिता लाने की बात कर रहे हैं। हुसैन ने सरकार से जानना चाहा कि क्या सरकार ‘प्रैक्टिसिंग मुस्लिम’ की पहचान करने के लिए कोई अलग विभाग खोलेगी और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगा कर कोई प्रमाणपत्र देगी ? उन्होंने कहा कि इस विधेयक का असली मकसद यह है कि खुद सरकार की नज़र वक्फ़ की जमीन पर लगी हुई है।

  • शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

    शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

    हरदा। महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में स्कूल शिक्षा विभाग हरदा के द्वारा गुरूवार को शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दर्शन सिंह गहलोद, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री बलवंत पटेल भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और नियमित रूप से शाला में उपस्थित रहें। उनके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार कर रही है। हरदा विधायक डॉ. दोगने ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गहलोत ने बच्चों से सीधा संवाद कर उन्हें पढ़ाई के लिये प्रेरित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती झानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में कक्षाएं नियमित रूप से अटेण्ड करनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उपस्थित विद्यार्थियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें नए शिक्षा सत्र के लिये पाठ्य पुस्तकें प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी ने किया।

  • बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ

    बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ

    हरदा। गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले में स्थित डिसा नामक स्थान पर मंगलवार को वहां की फटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में हरदा जिले के 8 मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। इन सभी मृतकों के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार गुरूवार सुबह नेमावर में नर्मदा तट पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर हरदा श्री आदित्य सिंह, कलेक्टर देवास श्री ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गहलोत, विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने व पूर्व मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे।

  • प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमति शर्मा ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया

    प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमति शर्मा ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया

    हरदा । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा ने गुरूवार को जिला जेल, हरदा का औचक निरीक्षण किया। उन्होने जिला जेल में संचालित लीगल एड क्लीनिक तथा पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण कर बंदियों के लिये की गई पेयजल व भोजन, बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के उपचार के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जेल में कुल 268 दंडित एवं विचाराधीन बंदी निरुद्ध हैं। निरीक्षण के दौरान 2 बंदी ऐसे पाये गये, जिनके प्रकरणों में अधिवक्ता उपलब्ध नहीं थे, जिस पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने निर्देश दिये कि दोनों बंदियों से आवेदन पत्र लेकर उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की कार्यवाही आज ही की जाये। निरीक्षण के दौरान श्रीमती शर्मा ने कुछ बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट लवकेश सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा चंद्रशेखर राठौर व जेल अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित थे।