क़ृषि वैज्ञानिक द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत सिराली मे प्रशिक्षण दिया गया

हरदा। कृषि विज्ञान केंद्र हरदा की गृह वैज्ञानिक सुश्री जागृति बोरकर द्वारा सिराली मे ग्रामीण माहिलाओं को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एनीमिया के कारण और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने एनीमिया से बचने हेतु सबसे सस्ते और घर घर में उपलब्ध रहने वाले स्त्रोत “मुनगा पाउडर” को उपयोग में लाने के तरीको से ग्रामीण माहिलाओं  को अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने एनामिया से बचने के लिए महिलाओं को लोहे के बर्तन मे भोजन पकाने, अंजीर, गुड़ और  पिंडखजूर आदि के उपयोग के संबंध में  सलाह दी। उन्होंने बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिनो मे पोषण के लिए ध्यान रखी जाने वाली बातों से भी महिलाओं को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *