पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती  जिले के सभी 1187 बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई

जिला कार्यालय अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया

‌नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाई। प्रत्येक बूथ पर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये और अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। यह कार्यक्रम जिले के 22 मंडलों के 1187 बूथ केंद्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें प्रणाम किया। भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कुशल नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ करने वाले, उनकी कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा पूरे भारतवर्ष के लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।अटल बिहारी जिन्होंने भारतीय राजनीति में विदेश तक भारत का नाम रोशन किया और भारत की सुरक्षा के लिए उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर राष्ट्र को मजबूत किया और उन्होंने गरीब मजदूर किसानों और गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के माध्यम से गांव-गांव को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा उनका व्यक्तित्व और कर्तव्य आज भी भारत और विदेशों में एक स्वच्छ और ईमानदार राजनीतिक नेता के रूप में छवि को स्थापित किया है। उन्होंने कहा नर्मदापुरम जिले से भी अटल जी का जुड़ाव रहा और उनकी पार्टी जिला अध्यक्ष माधवदास ने कहा कि कार्यकर्ता जैसे मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव में अपने बूथ को मजबूती प्रदान कर पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है इसी तरह 2024 में भी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करने के लिए अपने-अपने बूथ पर सत्ता और संगठन की ताकत को मजबूत करते हुए अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। आज हम सब कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर संकल्प लेंगे अपना बुथ सबसे मजबूत यही भाव लेकर के कार्य करें।

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय में 

श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश मैना, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी़ कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, सह कार्यालय मंत्री चरणजीत सिंह, मीडिया प्रभारी अमित माहाला, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, दुर्गेश मिश्रा, गुड्डा तिवारी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

About The Author