कलेक्टर श्री जैन ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा

हरदा 18 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम समरधा, अजनाई, गोंदागांव, अबगांव, व पोखरनी का दौरा कर वहां नहरों के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान  कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सोनम बाजपेई, एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले और तहसीलदार टिमरनी डॉ. प्रमेश जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जैन ने भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री सुश्री बाजपेई को निर्देश दिये कि सिंचाई कार्य के दौरान रात्रि में राजस्व व पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें। उन्होने कहा कि अवैध रूप से नहर का पानी लिफ्ट करने वालों तथा नहरों में हेडअप लगाकर पानी के प्रवाह को बाधित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि ओसराबंदी लागू कर ऐलान क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिये पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *