नौकरी में लचीलापन और यात्रा करने के अवसर के कारण विमानन क्षेत्र में काम करना चुनते हैं
इटारसी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत अपने सपनों को पंख देने के लिए एबीएसएफ अकादमी, भोपाल द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शालिनी फौजदार, प्रबंधक, एबीएसएफ अकादमी, भोपाल एवं कु. हर्षिता गुज्जर उपस्थित हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार से छात्राएं केबिन क्रु में अपना कैरियर बन सकती हैं। श्रीमती शालिनी फौजदार ने केबिन क्रु, एयर लाइन प्रबंधन, ग्राउंड स्टॉफ, ग्रूमिंग क्लास, साक्षात्कार, इंटर्नशिप एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट आदि विषय पर छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने बताया कि बहुत से लोग उच्च वेतन, नौकरी में लचीलापन और यात्रा करने के अवसर के कारण विमानन क्षेत्र में काम करना चुनते हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा नियोजित स्नातकों के पास सफलता की सबसे अच्छी संभावना होती है। आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने अधिक से अधिक छात्राओं को केबिन क्रु में अपना कॅरियर बनाने की सलाह दी।जिससे वह अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सके और सपने की उड़ान भर सके। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि उड़ने की शक्ति हमारे पास मौजूद सबसे महान उपहारों में से एक है और यह हम पर निर्भर है कि हम इसका बुद्धिमानी और जिम्मेदारी से उपयोग करें। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, रविंद्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ मुकेश चंद बिष्ट, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. प्रिया कलोसिया, कु. करिश्मा कश्यप, कु. क्षमा वर्मा, हेमंत गोहिया, श्रीमती शोभा मीना एवं छात्राएं उपस्थित थी।

