हरदा 17 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को जल गंगा सम्वर्धन अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की गठित नवांकुर संस्था टिमरन नगर विकास प्रस्फुटन समिति टिमरनी ने टिमरनी विकासखंड के ग्रामो में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया।

