हरदा । जिले में 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन कराई जा रही हैं। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र मसनगांव क्रमांक 3 के नव निर्मित भवन में व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मोटे अनाज से बने व्यंजन, मुनगे के व्यंजन, मिक्स दाल के व्यंजन और टेक होम राशन के व्यंजन बनाकर गर्भवती व महिलाओं को उनकी रेसिपी भी बताई गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी प्रीति शर्मा द्वारा सभी महिलाओं को स्वस्थ खान-पान की समझाइश दी गई व कुपोषित बच्चों के वजन व ऊंचाई लेकर उनकी माता को बच्चों का ग्रेड किस प्रकार सुधारा जाए इस पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक सोनाली गौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी छलोत्रे वर्षा बामने उमा बामने आंगनवाड़ी सहायिका महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

