
इटारसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत श्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। प्रत्येक वर्षो की तरह इस वर्ष भी श्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव श्रद्वा भाव के साथ मनाया जाएगा।
एक दिन पूर्व जहां विशाल वाहन रैली निकाली गई। वहीं शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा श्री द्वारकाधीश बडा मंदिर से निकलेगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री श्वप्नेश्वर हनुमान धाम पहुंचेगी। इस बार शोभायात्रा में झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहेगी। शोभायात्रा के समापन के बाद मां के बेटे जागरण समिति द्वारा भजन माला का आयोजन होगा। इसके बाद शनिवार को दोपहर एक बजे से छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा।इसके अलावा रात आठ बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

