हरदा । पोषण पखवाड़े के तहत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र बूंदडा में आयोजित कार्यक्रम में 2 बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उनका स्वागत कर केक कटवाया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने “पोषण पखवाड़ा” के उद्देश्य के बारे में सभी को बताया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज कुपोषित बच्चों के माता-पिता को बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु समझाइश भी दी ।
कार्यक्रम में गांव की सरपंच द्वारा पोषण पखवाड़ा के दौरान की जा रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। परियोजना अधिकारी सुश्री प्रीति शर्मा द्वारा पोषण ट्रैकर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान कुपोषित बच्चों के वजन व ऊंचाई ली गई। केंद्र की कार्यकर्ता ने गर्भवती महिलाओं को मुनगे का उपयोग करने हेतु समझाइश दी । कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सोनाली गौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता मर्सकोले, संगीता ओनकर, ममता सरवरे व अन्य महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

