हरदा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत टिमरनी में टिमरन नदी पर भायली पुलिया घाट की साफ सफाई की गई। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि गुरूवार को जन अभियान परिषद द्वारा टिमरन नदी के भायली पुलिया घाट पर साफ सफाई की गई तथा कचरे का उचित निपटान किया गया। इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजा कौशल एवं वार्ड 2 के पार्षद श्री कौशल गुलशन चौरसिया, जन अभियान परिषद की संस्था परामर्शदाता सदस्यों एवं पहल संस्था के सदस्यों ने श्रमदान कर नदी के घाट पर साफ सफाई की तथा कचरा एकत्रित कर उसका निपटान किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि तथा जन अभियान परिषद के मेंटर मुकेश शांडिल्य, पहल संस्था के नरेंद्र साकल्ले, अमित माहुले एवं चयनित नवांकुर संस्था झाडबीड़ा के श्री राजेंद्र कलम सहित सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। जिला समन्वयक श्री गौैहर ने बताया कि यह अभियान जल संरक्षण को लेकर चलाया जा रहा है। अभियान के तहत परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जल संरक्षण के लिये दीवार लेखन, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, ग्राम चौपाल, रैली ,नुक्कड़ नाटक जैसे जनजागरूकता कार्यक्रमों को चलाकर लोगों को जल संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

