प्रदेश का पहला एनबीएसयू मुस्कान सर्टिफाइड बना,
इटारसी । डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल मंगलवार को घोषित हुये नेशनल क्वालिटी एंश्योरेस स्टैण्डर्ड एनकॉस के परिणाम के अंतर्गत 93.43 प्रतिशत से नेशनल क्वालीफाइड सर्टिफिकेट प्राप्त एवं मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिशत नेशनल क्वालीफाइड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। दिनांक 18 से 20 सितंबर 2023 को भारत सरकार द्वारा 2 सदस्यीय नेशनल एसेसर द्वारा 03 दिवस संस्था में भ्रमण किया गया था। एनकॉस के अंतर्गत संस्था के 12 विभागों में चेकलिस्ट अनुसार 8 भागों में बॉटकर निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी 12 विभागों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, डॉ. एसपीएम सिविल अस्पताल इटारसी में मुस्कान नेशनल एसेस्टमेंट में 04 विभागों में संचालित एनबीएसयू विभाग को प्रदेश का पहला मुस्कान नेशनल सर्टिफाइड एनबीएसयू घोषित हुआ। एनकॉस एवं मुस्कान सर्टिफाइड प्राप्त करने हेतु राज्य स्तर से डॉ. प्रमोद गोयल, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. संदीप शर्मा, राधिका मेडम एवं जिला स्तरीय टीम से सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार, डीएचओ डॉ रमेश वर्मा, डीक्यूएम डॉ आलिया रूखसार, जिला मेंटर डॉ जी.आर. करोड़े, डॉ, मिलन सोनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. चौधरी के नेतृत्व में आरएमओ डॉ. विकास जैधपुरिया, डॉ. आभा जैन, डॉ. कमलेश कुमरे, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ विवेकचरण दुबे, डॉ. आभा दुबे, डॉ. अर्पित त्रिवेदी, डॉ. आशीष पटैल, डॉ. प्रियांक मिश्रा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. जेक जकारिया निकसन, डॉ.प्रेसी युसुफदास, डॉ.उदित भटट, डॉ. नीतेश दीवान, संस्था की एसेसर श्रीमति अंजलि पाठक, समस्त नर्सिंग ऑफीसर ट्यूटर ऑफीसर एवं विशेष सहयोग में समाजसेवी संजय मिहानी, टीकाकरण शाखा के समस्त कर्मचारी, स्टोर शाखा से लोकेश ठाकुर, शिखर वर्मा, समस्त 12 विभागों के नोडल अधिकारी, ब्लड बैंक एवं लेब के सब नोडल अधिकारी, समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर, समस्त पैरामेडिकल व कार्यालयीन स्टॉफ, समस्त वार्ड वॉय, समस्त सफाई कर्मचारी, सपोर्ट स्टॉफ, किचिन कर्मचारी, पंप एवं इलेक्ट्रिशन सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पूर्ण लगन एवं कार्यनिष्ठा से कार्यदायित्व निभाया।