कलेक्टर श्री सिंह ने तालाब गहरीकरण के लिये किया श्रमदान
हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम रहटाखुर्द में तालाब गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह भी तालाब गहरीकरण कार्य के लिये प्रारम्भ श्रमदान में शामिल हुए। उन्होने जनपद पंचायत के सीईओ श्री बलवान सिंह मवासे को निर्देश दिये कि गहरीकरण के लिये आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में जनभीदारी और बढ़ाएं। उपस्थित ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि इस तालाब से पशुओं के लिये भरपूर पानी उपलब्ध होगा तथा गांव के पेयजल स्रोतों का जल स्तर भी बढ़ेगा।

