नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 15 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम निवासी शैल शर्मा ने उनकी आवासीय भूखंड को व्यवसायिक भूमि में परिवर्तन किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार नर्मदापुरम निवासी कविता मेहरा ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया। मालाखेड़ी निवासी लखन लाल वर्मा ने फसल नुकसानी के संबंध में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के संबंध में आवेदन दिया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर अधिकारियों ने सुनवाई कर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, सीएमओ नवनीत पांडे सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।