मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण अभियान अंतर्गत भाड़भूड में शिविर आयोजित

नर्मदापुरम। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नया भाड़भूड़ शिविर मे उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया की पानी की समस्या है। हैंडपम्प से जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पाइप लाइन काफी लम्बी होने से मोटर लोड सहन नहीं कर पाती है और बार बार जल जाती है। ओवर हेड टैंक बनाये जाने की मांग की है। पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। संभागीय उपायुक्त ने उपस्थित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया। प्रत्येक हितग्राही मुलक योजनाओं का सर्वे करें ताकी कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य, सरपंच श्रीमती चूनियाँबाई मरकाम सचिव श्री लखनलाल यादव, उपसरपंच, पंचगण ग्रामीण तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

      श्री यादव ने माध्यमिक शाला भाड़ भूड़ तथा नया खाकर के प्राथमिक शालाओं का आकस्मिक निरिक्षण भी किया । दोनों विद्यालय मे समस्त शिक्षक उपस्थित पाए गए। स्कूल में साफ सफाई भी ठीक पाई गई। भाड़भूड़ मे शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पालकों से घर जाकर संपर्क कर प्रेरित करने के निर्देश दिए। खाकरापुरा मे शिक्षा का स्तर अच्छा पाया गया। बच्चों से पहाड़े सुने, किताब पढ़वाई तथा गणित के सवाल हाल कराये। उन्होंने बच्चों से कविताएं भी सुनी और बाँटी।

About The Author