नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अतिथियों ने प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र

बैतूल। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल की नवांकुर संस्थाओं का भारत-भारती आवासीय परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में सोशल ऑडिट विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सरस्वती शिशु मंदिर बैतूल से व्याख्याता वाणिज्य विभाग से श्री भूपेंद्र पवार ने सोशल ऑडिट के विभिन्न आयामों को संस्थाओं के प्रतिनिधियों के समक्ष रखा। संभाग समन्वयक नर्मदापुरम श्री कौशलेश तिवारी ने प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों एवं सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए कैसे-कैसे कार्य किये जाते है, सेवाभावी होना, स्वैच्छिकता का भाव, आदि अनेक विषयों पर विचार रखे। नमन सेवा समिति बैतूल के डायरेक्टर श्री चौधरी ने भी संस्थाओं की क्षमता वृद्धि के लिए अनेक सुझाव दिए। भूतपूर्व स्वतंत्र निदेशक राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड एवं जिले के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं अध्यक्ष सक्षम संस्था सुनील हिरानी ने समिति के विभिन्न अधिनियमों के तहत किस तरह पंजीयन कराया जाना चाहिए, कौन-कौन से पंजीयन आवश्यक होते हैं।संस्था को कौन-कौन से छोटे-छोटे दस्तावेजीकरण करना आवश्यक होता हैं। दस्तावेजीकरण करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। बिल वाउचर कैसे बनाना, विभिन्न तरह के रजिस्टर बनाना आदि विषयों विस्तार बताया। समापन सत्र के उपरांत सभी अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

About The Author