स्‍कूल चले हम अभियान : जिला अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंच कर बच्‍चों को पढाया

इटारसी स्‍कूल चले हम अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारियों ने जिले के विभिन्‍न स्‍कूलों में पहुंच कर बच्चों को उनका मनपसंद विषय पढाया। एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी ने हायर सेकेंड्री स्कूल सांडिया में बच्चों को रोचक तरीके से उनके मनपसंद विषय को पढ़ाया। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ संजय अग्रवाल नें शासकीय जुमेराती स्‍कूल, जिला आपूर्ती अधिकारी ज्योति जैन सिंघई ने शासकीय एलएनजी उच्चतर मा0 विद्यालय में, सहायक संचालक उद्यानिकी रीता उइके ने शासकीय कन्‍या उ0 मा0 शाला माखननगर में छात्राओं को उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी। बीआरसी आनंद कुमार शर्मा ने एकीकृत शासकीय मा0 श0 बुधवाडा में छात्रों को गणित के जटिल अवधरणाओं को अत्‍यंत सरल तरीके से समझा कर बच्‍चों को प्रोत्‍साहित किया। नगरपालिका अधिकारी इटारसी रितु मेहरा ने शा0 हा0 मेहरागांव में बच्‍चों को पढाया। मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी सोहागपुर जी. एस राजपूत ने मॉडल उ0 मा0 वि0 माखननगर में बच्‍चों को पढाया। जिला नापतौल अधिकारी नर्मदापुरम सलिल ल्‍यूक ने मा0 श0 डोंगरवाडा में बच्‍चों को गणित एवं भूगोल विषय पढाया। नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी ने चांदौन में बच्‍चों को सामान्‍य ज्ञान एवं जीवन के उद्देश्य कैसे शुरू करें के बारे में जानकारी दी। वासुदेव दवंडे ने हा0 स्‍कूल रैसलपुर में, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सिवनी मालवा श्रुती चौधरी नें शा0 उ0 मा0 वि0 मालापाट में बच्‍चों को पढाया। जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस संदीप चौरसिया ने सीएम राइज स्‍कूल इटारसी में बच्‍चों को पढाया। नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम हेमेश्‍वरी पटले ने शा0 हा0 ग्‍वालटोली में, जिला मत्‍स्‍य अधिकारी वीरेन्द्र चौहान ने मा0 श0 आईटीआई में, जिला रेशम अधिकारी रवीन्‍द्र सिंह ने उ0मा0वि0 बांद्राभान में, अधीक्षण यंत्री ईआरईएस ने उ0मा0वि पांजरा कला में गणित विषय पढाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया नें शा0 एसएनजी स्‍कूल में, एसडीएम सोहागपुर ने बालक उ0मा0वि0 शोभापुर में जिला पंजीयक राजीव कुमार ने कोठी बाजार स्‍कूल में, सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम ने हा0 स्‍कूल रामपुर में, डीआरसीएस शिवम मिश्रा ने बगराम मा0 स्‍कूल में,  मेघराज यादव ने एसपीएम मि0 स्‍कूल में, जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने प्रा0 शा0 नर्मदापुरम में बच्‍चों को पढ़ाया।

About The Author