छात्राओं को बांटे ट्रैकसूट ओर प्रमाणपत्र
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और विकास की अपार संभावनाएं है, जिसमें मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वधान में पचमढ़ी पर्यटन स्थल के पिपरिया ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंथवास स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया ताकि छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए काम आएगा, जिसमें सभी छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन उपरांत सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्रैक सूट वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद से मनोज सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक मास्टर हरिशंकर, इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के संकुल प्रमुख अर्चना दास की उपस्थिति में 160 आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रेक सूट वितरित किये गये। अर्चना दास के द्वारा स्कूल की अध्ययनरत बालिकाओं को पर्यटन से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने हेतु जॉब रोल तथा महिला उत्पीडन उन्मूलन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में हथवास विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पुष्पा लिखार, संतोष सोनी, हीरा आरसे, वसुंधरा चौहान, अर्चना टागोरिया आदि उपस्थित रहे।