इटारसी निवासी शेख हनीफ ने नि:शुल्‍क उपचार प्राप्‍त होने पर किया प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुखमंत्री डॉ यादव को धन्यवाद ज्ञापित

नर्मदापुरम जिले में अब तक 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिको के 39 हजार से अधिक कार्ड बनाए गए सुशासन सप्ताह के दौरान बढ़ी योजना की गति से, पात्र हितग्राहियों को पहुंच रहा लाभ

इटारसी।नर्मदापुरम जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 70 वर्ष से अधिक आयु के 39 हज़ार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जो समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है, जिले के नागरिकों के लिए एक वरदान साबित हो रही है।

      नर्मदापुरम जिले में यह कार्य सुशासन सप्ताह के अंतर्गत संचालित प्रशासन गांव की ओर अभियान और राज्य स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत अधिक गति प्राप्त कर रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लाभ का सीधा लाभ मिल रहा है।नर्मदापुरम जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले और उनका इलाज बिना किसी आर्थिक बाधा के हो सके। इसीलिए इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सीएचओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा रहे हैं और उन्हें योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है।

      इसी क्रम में इटारसी निवासी शेख हनीफ, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं, बताते हैं कि उनका डायलिसिस पिछले काफी समय से एक निजी स्वास्थ्य संस्थान में निशुल्क किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के कारण उन्हें इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उन्हें निःशुल्क उपचार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का दिल से धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस योजना को लागू कर लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्‍ध करवाया है।

About The Author