स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में देश में प्रथम स्थान जिले की मढ़ई बायसन रिसॉर्ट को

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र

नर्मदापुरम । भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसॉर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि सुविधाओं के लिए “स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम” का शुभारंभ किया गया।  जिसके अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में स्थित बायसन रिसॉर्ट को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष सुश्री सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री एस एस रावत द्वारा फाइव ग्रीन रेटिंग प्रमाण पत्र बायसन रिसॉर्ट, मढ़ई (MPT) को प्रदान किया गया।

      फाइव लीफ रेटिंग अंतर्गत आतिथ्य सुविधाएं, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, होटल, होमस्टे, धर्मशाला आदि में आवास सुविधाओं के अंतर्गत स्वच्छता के मापदंडों को पूरा करने पर बायसन रिजॉर्ट मढ़ई को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला मढ़ई बायसन रिसोर्ट पूरे देश में पहला पर्यटन स्थल है।

About The Author