श्रीमती माया नारोलिया विशाल महिला सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप मे करेंगी संबोधित 

इटारसी । भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे चयनित स्थानों पर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिला हितग्राहियों, महिला बुद्धिजीवियों  महिला प्रतिभाओं, महिला स्व सहायता समूहों,महिला जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के बड़े सम्मेलन आयोजित कर रही है, उसी श्रंखला में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया का नाम पार्टी द्वारा मुख्य वक्ता के रूप मे प्रधानसेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस मे होने वाले महिला सम्मेलन के लिए तय किया गया यह नर्मदांचल के लिए गौरव का विषय है ।

इटारसी से बनारस जाते समय रेलवे-स्टेशन पर सांसद श्रीमती माया नारोलिया को शुभकामनाऐं देने भाजपा के वरिष्ठ नेतागण संदेश पुरोहित, दीपक हरिनारायण अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, शैलेन्द्र दीक्षित, जिला सह मीडिया प्रभारी राजा तिवारी,मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह,श्रीमती बबीता चौहान, युवा नेता विकास नारोलिया, राकेश मालवीय, पारस चौरे सहित अन्य नेता उपस्थित रहे ।

About The Author