नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जाने वाले कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीतासरन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौड़, सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले, सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश देहलवार, अर्पित मालवीय सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीता शरण शर्मा ने कहा है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाए तथा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे अस्पताल परिसर में स्थापित किए जाने के लिए वेंडर को निर्देश जारी किए जाएं।
समिति ने जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में स्थापित 1000 एल.पी.एम. एवं 750 एल.पी.एम. के पी.एस.ए. प्लांट के सुधार कार्य में लगने वाले पार्टस के प्रस्ताव के संबंध में व्यवस्थित कार्य योजना तैयार करवा कर पार्ट्स क्रय अथवा बदले जाने की कार्यवाही किए जाने के लिए सहमति व्यक्त की।
इसी प्रकार समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के विभिन्न कक्षो में जल आपूर्ति के लिए 2000 लीटर की 10 टंकी की स्थापित किए जाने के संबंध में सहमति प्रदान की गई। कलेक्टर ने कहा है कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीज एवं उनके अटेण्डर्स को बैठने के लिए बेंच की उपलबध्ता सुनिश्चित कराएं।
जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डस के दरवाजे / खिड़की की मरम्मत तथा मेडिसन भण्डार कक्ष की सुरक्षा की दृष्टि से कक्ष के बराण्डे में शटर लगवाने के संबंध में, स्टोर से वार्ड में औषधि सामग्री आदि पहुंचाने के लिए 02 हाथ ठेला की मांग पर समिति द्वारा 02 के स्थान 05 हाथ ठेला लिए जाने एवं मरीजों की शिफ्टिंग के लिए 05 स्ट्रेचर की व्यवस्था भी करवाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई
इसी प्रकार समिति द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों तथा अन्य रिश्तेदारों के लिए विजिटर पास सिस्टम लागू किए जाने के संबंध में सहमति प्रदान की है। विधायक नर्मदा पुरम ने इस विचार का समर्थन करते हुए कहा है कि इस कदम से मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा भी काम हो जाएगा। “डिसेवल्ड फ्रेंडली टायलेट” लघु निर्माण कार्य के लिए भी विधायक, कलेक्टर तथा समिति सदस्यों ने सहमति प्रदान की।
जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में आने वाले मरीजों को विशेषज्ञ के परामर्श अनुसार लगने वाले आर्थोपेडिक इम्प्लाण्ट के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत उक्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने एक अन्य प्रस्ताव जिसमें जिला चिकित्सालय के दंत चिकित्सा विभाग में संचालित ओपीजी मशीन के रखरखाव के लिए हितग्राहियो से 100 रूपये की राशि रोगी कल्याण समिति मे जमा करवाई जाने के संबंध में में कहा कि इस व्यवस्था में बीपीएल कार्ड धारियों को सम्मिलित नहीं किया जाए तथा उनसे किसी भी प्रकार की राशि जमा नहीं करवाई जाए। कलेक्टर ने कहा है कि समस्त कार्यवाही भंडार क्रय नियम अनुसार ही की जाना सुनिश्चित करें। सभी कार्यों के लिए उचित निवेदन आमंत्रित कर नियम अनुसार ही खरीदी अथवा मरम्मत कार्य करवाया जाए।