संभागायुक्त ने संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए विभिन्न निर्देश

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिले में एवं पचमढ़ी में स्थित लोक निर्माण विभाग के शासकीय आवासों का सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से कराकर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सत्यापन के दौरान यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए कि जिस अधिकारी या कर्मचारी के नाम से आवास आवंटित है वे अधिकारी एवं कर्मचारी ही आवंटित आवास में रह रहे हैं। यदि कोई और अनाधिकृत रूप से रहता पाया गया तो उसकी जानकारी भी प्रस्तुत की जाए। संभागायुक्त ने गत दिवस उनके द्वारा वन ग्रामों ढेकना  आमा कटारा आदि के भ्रमण के दौरान वन ग्रामों में व्याप्त समस्याओं और शिकायत के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि ढेकना ने अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई है। आमा कटारा एवं अन्य ग्रामों में बिजली एवं सड़क के लिए कार्य किया जा रहे हैं। समय सीमा की बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिए की तवा नहर से सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी के लिए किसानों को अस्थाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं एमपीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों को सिंचाई हेतु अस्थाई कनेक्शन सहमति के आधार पर दे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनावश्यक समय ना लिया जाए।

      संभागायुक्त ने सभी विभाग प्रमुख को निर्देश दिए की वह स्वयं कार्यालय में कार्यालयीन समय पर कार्यालय आए एवं यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ भी समय पर कार्यालय आए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फेस आईडी एवं बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। सभी अधिकारी अपने यहां लगाई गई बायोमेट्रिक एवं फेस आईडी मशीन का निरीक्षण करें और यह देखें की अधिनस्‍थ कर्मचारी समय पर कार्यालय आ रहे हैं कि नहीं।

      संभागायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए और कहां की इस हफ्ते जितना संभव हो सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से कर लिया जाए।

      बैठक में अपर आयुक्त श्री आरपी सिंह जादौन, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल,  संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, संयुक्त संचालक कृषि बीएल बिलैया,  संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एच के शर्मा सहित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

About The Author