शिशु के जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराना अति आवश्यक है
नर्मदापुरम । आंगनबाड़ी केंद्र 18/6सेक्टर 3 मे स्तनपान कार्यक्रम वार्ड 14 की पार्षद श्रीमती प्रेमा पांडे एंव वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती निर्मला राय की उपस्थिती मे हुआ।
कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती चन्द्र किरण डोले गर्भवती महिलाओं को बताया कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने आयरन, कैल्शियम, ORS, जिंक का वितरण किया। रेखा दुबे, तुलसी पांडे, मीना ठाकुर, द्रौपती अहिरवार सहित गर्थधात्री एंव अन्य हितग्राही ,वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।