खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त एक वाहन ट्रक तथा ट्रैक्टर ट्राली किए गए जब्त
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। विभाग द्वारा लगातार अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही कर खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में उपयोग किये जा रहे वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम देवेश मरकाम द्वारा बताया गया है कि इसी अनुक्रम में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ग्राम आंचलखेड़ा तहसील माखननगर तवा पुल के पास से रेत खनिज का अवैध परिवहन तथा भंडारण करते पाए जाने पर एक वाहन ट्रक डंपर क्रमांक एमपी 09 डी ई 4761 को जब्त कर पुलिस थाना माखन नगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। इसी प्रकार बनखेड़ी से रेत खनिज का अवैध भंडारण में संलिप्तता होने पर एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 49 जेड बी 2038 को जब्त कर लिया गया है। उक्त जब्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण निवारण नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।