कृषकों ने पलेवा हेतु पानी लेना प्रारम्भ कर दिया
सिवनी मालवा। कार्यपालन यंत्री, तवा नहर संभाग, सिवनीमालवा राजश्री कटारे ने बताया कि तवा नहर संभाग सिवनी मालवा के अंतर्गत गत दिवस 06 नवम्बर से नहरों में पानी प्रारम्भ हो चुका है एवं कृषकों ने पलेवा हेतु पानी लेना प्रारम्भ कर दिया है।
बताया गया कि संभाग अंतर्गत रायगढ़ अनुविभाग में रायगढ़ वितरिका में 440 चैन, निरखी माइनर में 161 चैन एवं मलकाखेड़ी माइनर में 137 चैन पर पानी चल रहा है, साथ ही 37 आर. मलकाखेड़ी एवं 21 आर. माइनर में जे.सी.बी. मशीन द्वारा मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है तथा मुख्य नहर पर श्रमिकों द्वारा साफ-सफाई कार्य प्रगतिरत है।
मिसरोद अनुविभाग अंतर्गत मिसरोद वितरिका में 340 चैन, चौतलाय वितरिका में 350 चैन, जीजलवाडा माइनर में 100 चैन, मुहारी माइनर में 150 चैन एवं चंदवाड माइनर में 120 चैन पर पानी चल रहा है, साथ ही जीजलवाडा माइनर, धरमकुंडी माइनर पर श्रमिकों द्वारा साफ-सफाई कार्य प्रगतिरत है एवं सतवासा माइनर क्र. 1 व चंदवाड माइनर पर जे.सी.बी. मशीन द्वारा मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है।
मकड़ाई अनुविभाग अंतर्गत सिवनी मालवा माइनर में 125 चैन, मकड़ाई वितरिका में 600 चैन, जमुनिया माइनर में 100 चैन, बाबरी माइनर में 141 चैन एवं खपरिया माइनर पर पानी चल रहा है, साथ ही मकड़ाई वितरिका की 7 आर. माइनर पर श्रमिकों द्वारा साफ-सफाई कार्य करवाया जा रहा है।
भिलाड़िया अनुविभाग अंतर्गत भिलाड़िया वितरिका में 350 चैन, बांसनिया माइनर में 11 चैन एवं चन्द्रपुरा माइनर में 11 चैन पर कृषकों द्वारा पलेवा हेतु पानी लिया जा रहा है। रजौरा व दवाड़िया माइनर में जे.सी.बी. मशीन द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है एवं पीपलठोन माइनर पर श्रमिकों द्वारा साफ-सफाई कार्य करवाया जा रहा है। श्री कटारे ने बताया कि मुख्य नहर के दोनो ओर साफ-सफाई निरंतर चल रही है एवं मुख्य नहर के सर्विस रोड़ का समतलीकरण करने हेतु ग्रेडर चलाया जा रहा है। माइनर, सबमाइनर में पानी की निरंतरता हेतु वॉटर वे को साफ करवाया जा रहा है तथा नहरों पर बने स्टेक्चर्स की मरम्मत के साथ उनकी पुताई कार्य भी किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी है।