सिवनी मालवा। आंगनबाङी एकता यूनियन सीटू जिला से राज्य कमेटी प्रतिनिधि ज्योति ने सिवनी मालवा मे यूनियन की बैठक ली। आंगनबाङी काय॔करताओ सहायिका मिनी काय॔करताओ की स्थानीय समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
आंगनवाड़ी काय॔करताओ सहायिका मिनी काय॔करताओ से महिला बाल विकास विभाग से अतिरिक्त अन्य विभागों के काम भी कराये जा रहे।जैसे= वी एल ओ बनाया, आयुष्मान सर्वे, किसान ई के वाई सी , सभी सर्वे मे आंगनबाङी वरकरो को लगाया जाता है जिससे आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओ मे समस्या आती है आयुक्त महोदयाजी महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल ( म प्र ) ने भी अनेकों बार पत्र जारी किया अन्य विभागों के काम न कराने वावद् लेकिन वर्करो को अन्य विभागों के काम से मुक्त नही किया गया । सिवनी मालवा मे अनुविभागीय अधिकारी अनुपस्थित में तहसील महोदय जी को ज्ञापन सौपा गया । आंगनबाडी काय॔करताओ सहायिका मिनी काय॔करताओ की समस्या का निराकरण जल्द किया जाये । परियोजना कमेटी से श्रीमति सीता यादव , ममता भदौरिया, किरण तिवारी, सहित अन्य काय॔करताये मिनीकाय॔ करताओ सहायिका उपस्थित रही ।