इटारसी। जीआरपी इटारसी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपी शाकिर शाह को गिरफ्तार किया और उससे 2 लाख 11 हजार रुपये का माल बरामद किया। आरोपी मध्य रात्रि में ट्रेनों को निशाना बनाता था और सोते हुए यात्रियों के पर्स चोरी कर लेता था।*
आरोपी शाकिर शाह ने अपने अपराध स्वीकार किए और बताया कि उसने कई ट्रेनों में चोरी की थी। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
आरोपी शाकिर शाह पिता जाफर शाह उम्र 32 साल निवासी खेड़ीपुरा थाना छिपावड़, खिरकिया जिला हरदा म०प्र० को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी से बरामद माल में एक सोने का पेंडल, दो अंगूठी, एक मोबाइल, और नगदी शामिल है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी आरएस चौहान, उनि श्रीलाल पडरिया, सउनि जगन्नाथ धुर्वे, प्र०आर० 09 कमल सिंह, प्र०आर० 706 कमलेश, प्र0आर0 327 हरिओम, प्र०आर० 678 कृष्णकुमार, आर0 651 विष्णुमूर्ति, आर0 441 अमित, आर0 467 सुमित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जीआरपी की इस कार्रवाई से ट्रेन यात्रियों में राहत है और अपराधियों में भय का माहौल बन गया है।