श्री द्वारकाधीश जी को लगाया छप्पन भोग

इटारसी। शहर के प्राचीन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में रविवार को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर श्री द्वारिकाधीश गिरिराजधरण, गोवर्धन जी की पूजन में शामिल हुये। रविवार को श्री द्वारकाधीश मंदिर में गोवर्धन पूजन और छप्पन भोग समर्पण का विराट आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि विगत कई सालों से यह परम्परा चल रही है। इस हेतु एक विशेष पद विहीन समिति प्रारंभ से ही बनी हुई है,जिसमें जिसमें लगातार सदस्य जुड़ते गए क्योंकि इस हेतु सिर्फ आर्थिक रूप से सहयोग देना ही जरूरी नहीं होता बल्कि कोई भी मंदिर से जुड़ा भक्त इस महोत्सव के किसी भी सेवा कार्य से जुड़ जाता है तो वह अपने आप इसका सदस्य बन जाता है। महोत्सव के मूल में ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य स्वयं भक्तों द्वारा करने की भाव परंपरा रही है। मंदिर को बाहर और भीतर से मनमोहक रूप से सजाया गया । फूलों का विशेष श्रृंगार भी किया गया। पुरुषों और महिलाओं की पृथक पृथक कतारें रही, जिनसे होते हुए भक्तों को सिर्फ कुछ मिनट में ही पहले दर्शन और फिर भोजन प्रसादी बहुत सुगमता से प्राप्त हो सकी। ऐसी हर संभव व्यवस्थाएं की गयी। महिला भक्तों का विशेष सहयोग प्रसादी वितरण में हुआ। आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने नगर के सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया था।

About The Author