नव दंपति के बीच चल रहा था विवाद न्यायाधीश की सक्रियता से कोर्ट ने मिनटों में निपटाया

इटारसी। आज एक नव युगल को कोर्ट ने विवादो से मुक्ति दिलवाई गई। मामला इस प्रकार से है कि नवयुगल का विवाह बड़ी धूमधाम से  रीति रिवाज अनुसार संपन्न हुआ ही था कि कुछ ही समय में नवयुगल पृथक होकर तलाक की दहलीज पर आ खड़ा हुआ। कोर्ट में,ऐसी स्थिति को विद्वान द्वितीय अपर जिला न्यायधीश महोदया श्रीमती सुशीला वर्मा ने पहली ही नजर में भांप लिया कि नवयुगल शंका का शिकार है। जबकि ऐसी कोई विपरीत परिस्थिति उनको नही दिखी थी। तब माननीय न्यायाधीश ने दोनो पक्षों के अधिवक्ताओं से पृथक पृथक वार्ता कर नवयुगल को समझाइश दी,साथ ही जीवन के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी से अवगत करवाकर माता पिता के योगदान का हवाला देकर जब मामला सामने रखकर अपना मत नवयुगल के समक्ष रखा तो दोनो पक्ष अपनी गलतियों का अहसास कर पुनः सभी मतभेद भूलकर आज नेशनल लोक अदालत में एक दूसरे को माला पहनाकर फिर एक होकर अपना दांपत्य जीवन पुनः प्रारंभ करने हेतु कृत संकल्पित होकर एक दूसरे का हाथ थामकर मुंह मीठा कर, माननीय नय्याधीश महोदय से आशीर्वाद प्राप्त कर लोक अदालत से बिदा हुए। 

About The Author