नम आंखों से चहतों ने दी अंतिम विदाई
विजयादशमी के दिन जन्म होने से नाम पड़ा था विजय
इटारसी – विजय दुबे काकू भाई कांग्रेस के दिग्गज नेता के नाम से शुमार थे, उनकी राजनीतिक कालेज के नेता से शुरू होते हुए नपा अध्यक्ष एवं विधायक के बाद उपग्रह मंत्री पर विराम हुई़ ।
श्री दुबे का जन्म 18 अक्टूबर 1953 विजयादशमी को क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक स्व. डॉ. जमना प्रसाद जी दुबे एवं स्व.श्रीमती सुशीला देवी जी दुबे के यहॉ हुआ था। बचपन से ही श्री विजय दुबे को घर में बड़ा पुत्र होनेे के कारण प्यार से काकूभाई संबोधन से पुकारा जाने लगा था। उनकी प्राथमिक शिक्षा स्टेशन गंज, हायर सेकेण्डरी की शिक्षा शा. बालक उ.मा. शाला से हुई तथा बाद में उन्होने एल.एल.बी तक की शिक्षा ग्रहण की ।
स्व.दुबे शास.बा.उ.मा. शाला छात्र संघ समिति अध्यक्ष तथा सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष भी रहे। उन्होने छात्र जीवन में शाला की हॉकी टीम का कई बार प्रतिनिधित्व किया एवं एमजीएम कॉलेज की किक्रेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। अपनी वाक शैली के कारण 4 बार वाद-विवाद प्रतियोगिता मे उन्होने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1972 से सक्रिय राजनीति में आ गये तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
1975-76 में स्व.दुबे श्री रामेश्वर नीखरा के सम्पर्क मे आये एवं नगर युवक कांग्रेस इटारसी के अध्यक्ष बने और 1981 तक इस पद पर रहे। श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद एवं स्व.श्री विधाचरण शुक्ला के प्रयासो से 1980 में प्रथम बार स्व.श्री विजय दुबे काकू भाई इटारसी विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। एवं 1985 में पुनः दूसरी बार लगातार स्व.दुबे विधायक बने ।
1982 से 1985 तक स्व.दुबे मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रहे। स्व.श्री दुबे 9.9.1983 से 11.2.1988 तक नगर पालिका परिषद इटारसी के निर्वाचित अध्यक्ष रहे । स्व.दुबे इटारसी सुधार न्यास के न्यासधारी , मध्य रेलवे के जेड. आर. यू. सी. सी. सदस्य भी रहे। इतना ही नहीं स्व.श्री विजय दुबे तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल बोरा के मंत्री मंडल में 1989 में गृह ,सामान्य प्रशासन , जनसंपर्क ,साख्यकी,उपमंत्री पद पर भी रहे। स्व.दुबे ने 1986 में मास्कों ;तासकंद द्ध की 15 दिवसीय यात्रा विश्व युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए की थी।
1985 में प्रमोद पगारे संस्थापक संरक्षक द्वारा विपिन जोशी स्मारक समिति की स्थापना की गई थी तब से ही स्व.दुबे सरंक्षक थे एवं 1985 से ही वे 5 सितबर शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सन 2023 तक थे स्व. दुबे श्री राम जन्म महोत्सव समिति इटारसी एवं जिला पत्रकार संध इटारसी के संरक्षक रहे। स्व.दुबे 1982 से निरंतर अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता नगर पालिका इटारसी के माध्यम से 1990 तक करवाई । इतना ही नहीं उन्होने स्व. बालकृष्ण जोशी विपिन की कविताओं का संग्रह छन्दो की छांव का प्रकाशन 1989 में करवाया।जिसका सम्पादन स्व.श्री नथ्थु सिंह चौहान ने किया था।
इन सबके अलावा उनके द्वारा शहर में कवि सम्मेलन ,मुशायरा,दंगल,बैडमिन्टन,एवं ,सांस्कृतिक कार्यक्रम कई बार आयोजित करवाये। इनके कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियो में इटारसी एमजीएम कॉलेज को शासनाधीन करवाना ,आईटीआई ,न्यायालय की स्थापना ,एसडीएम कोर्ट की स्थापना ,तहसील की स्थापना ,सरकारी अस्पताल में 60 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण ओवर ब्रिज का एक तरफ निर्माण ,इटारसी सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री अरविन्द मालवीय के सहयोग से एक हजार मकानो की आवासीय कालोनी,शा.आई टीआई ,गॉधी मिनि स्टेडियम,बाजारो का निर्माण आदि कार्य कराये ।
स्व.श्री विजय दुबे का निधन 11 मई 2024 को उनके कावेरी स्टेट स्थित निज निवास पर हो गया। उनके अंतिम संस्कार में इटारसी सहित जिले एवं प्रदेश के शुभ चिंतक एवं मित्रगण शमिल हुए अंतिम संस्कार शांतिधाम इटारसी में सम्पन हुआ। चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र अनुभव दुबे ने दी। शांतिधाम मे दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।