कलेक्‍टर सोनिया मीना ने किया सफाई मित्रों को किया सम्‍मानित

नर्मदापुरम।   “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की थीम पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में शुक्रवार 27 सितबंर को कलेक्‍टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्‍टर सोनिया मीना ने कलेक्‍टर कार्यालय परिसर के सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्‍मानित किया।

      कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्य करे।

      कलेक्‍टर ने कहा कि सफाई मित्रों के योगदान से हर कार्य संभव है। उन्‍होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बडा नहीं होता है। उन्‍होंने कहा कि हमारे कार्यालय, गली, मोहल्‍ले एवं शहर में स्वच्छता रखना हमारी प्राथमिकता है।

      इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्‍टर देवेन्‍द्र कुमार सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author