विधायक डॉ शर्मा ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरित
नर्मदापुरम। विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को नर्मदापुरम नगर पहुंची। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सेठानी घाट के पास तिलक भवन नर्मदापुरम और मालखेड़ी चक्कर रोड पर हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर में कलश यात्रा निकालकर संकल्प यात्रा का उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा सहित अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से किया गया। इसके बाद विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना , आयुष्मान योजना एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानी बयां की। कार्यक्रम में विधायक डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया।
हितलाभ वितरण कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए गए। उपस्थित जनप्रतिनिधि और हितग्राहियों ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया।