नर्मदापुरम l जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभा कक्ष में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित आदर्श
महिला शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई साधारण सभा के माध्यम से संकुल स्तरीय संघ द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में एवं चालु वित्तीय वर्ष में किए गए समस्त प्रकार के लेखा-जोखा एवं ऑडिट रिपोर्ट व सीएलएफ द्वारा किए समस्त प्रकार के व्यय एवं आय संबंधी एवं व्योरा सीएलएफ के मैनेजर एवं लेखापाल द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में पूर्व के जो पदाधिकारी थे अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्षसचिव सह सचिव इनका परिवर्तन किया गया पूर्व में पुष्पा कटारे ग्राम जासलपुर जो की सीएलएफ की अध्यक्ष थी एवं सुरेखा कटारेपूर्व सचिव उर्मिला मेहरा कोषाध्यक्ष , माया चौरे उपाध्यक्ष , शर्मिला मेहरा सह सचिव ,,इनका कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत नएपदाधिकारी का चुनाव किया गया चुनाव साधारण सभा में उपस्थित सीएलएफ की समस्त कार्यकारिणी के द्वारा बहुमत देकर कियागया जिसमें सर्वसम्मति से दमयंती वर्मा ग्राम को नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोनीत एवं निर्वाचित किया गया तथा उपाध्यक्ष के रूप मेंमैंना राजपूत को चुना गया, सचिव के रूप में वंदना चौरे को चुना गया, रजनी पटेल इनको सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया है इसीप्रकार से सह सचिव के रूप में तारा राजपूत एवं कृष्णा वर्मा निर्वाचित किया गया साधारण सभा के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलगीत एवं अन्य गतिविधियों की गई ।कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली स्व सहायता समूहों सी आर बैंक सखी कृषि सखी पशु सखियोंको शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सभी उपस्थित महिलाओें को स्वच्छतासंबंधी शपथ दिलाई गई शपथ कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ,नीलेन्द्र पटेल, चंदन साहू , स्वच्छ भारतमिशन के ब्लॉक समन्वयक रामकुमार गौर आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक दुर्गेश ठाकुर सहायक ब्लॉक प्रबंधक कैलाश कीर राजन केरकेट्टा कविता पाठक अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व जनपद स्टॉफ व सीएलएफ की कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मालती प्रधान के द्वारा किया गया l