मतदान के प्रति जागरूकता के लिये कुर्सी दौड़ का आयोजन

बाईखेड़ी में मतदान के संकल्‍प के साथ समूह की महिलाओं ने ली सेल्‍फी कुर्सी दौड़ भी की

नर्मदापुरम।  जनपद पंचायत नर्मदापुरम के बाईखेड़ी ग्राम में सचिव नीलम ठाकुर एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनेश चौरे के नेतृत्व में स्‍व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा चर्चा कर एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।साथ ह  विधान सभा सिवनी मालवा के ग्राम बाईखेड़ी के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 203 में दिनेश चौरे बीएलओ हैं आपके द्वारा बताया गया कि केन्‍द्र पर 878 मतदाता हैं विगत विधान सभा निर्वाचन 2023 में यहां पर 75 प्रतिशत मतदान हुआ था लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिये विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं एवं प्रयास किया जा रहा है कि लोक सभा निर्वाचन 2024 में 26 अप्रैल को लोक मतदान करने आयें एवं मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे। जागरूकता अभियान में समूह से रजनी पटैल, सीमा चौरे रानी पटैल लल्‍ली बाई, बबली बाई, रानी रजनी, चौरे वर्षा चौरे, सुमन बाई, दीपा महोबिया, संध्या महोबिया एवं अम्रता महोबिया रहे।

About The Author