नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया

नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर आधारित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक शासन के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले के कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा बुधवार 25 सितंबर को नगर परिषद बनखेडी के कार्यालय परिसर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।

       शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी के डॉक्टर कमल सिंह वर्मा और उनकी टीम द्वारा बनखेड़ी नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं सभी कर्मचारियों को सफाई और स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कैसे सतर्क रहें उसकी समझाइए दी गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी एवं संतोष रघुवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी, उपयंत्री चंद्रकेश गढ़पाल, सहायक राजस्व निरीक्षक आसाराम मेहरा, गुलाब साहू, स्वछता प्रभारी मनोज परते, इरशाद खान, सहित नगर परिषद एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author