नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत आईटीआई नर्मदापुरम में बने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी/ कैमरे पूरी तरह चालू है। जिनसे लगातार 24×7 गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है। सभी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। प्रतिनिधि अगर चाहे तो वह रिकॉर्डिंग भी देख सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रांग रूम में अलग-अलग जगह यूपीएस सिस्टम लगे हुए हैं जिनसे निर्बाध रूप से रिकॉर्डिंग की जा रही है। केवल एक स्थान पर एडॉप्टर लूज होने कारण बाहर लगा डिस्प्ले बंद हुआ था जिसे तत्काल सुधारा गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल चार्जर लगाने का एडाप्टर ढीला हो जाता है, जिसे अब डायरेक्ट कर दिया गया हैं। यह समस्या अब नहीं होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ आईटीआई स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी बंद होने की सूचना की जांच की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी पूरी तरह चालू है, सभी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप संचालित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी के सिंह भी उपस्थित रहे।