मूवी “छू ले आसमान” सभी के बीच आ रही

नर्मदापुरम l के लेखक निर्देशक व कलाकारों की टीम द्वारा बहुत ही बढ़िया विषय पर ये मूवी “छू ले आसमान” सभी के बीच आ रही है जो आज हर दूसरे परिवार की कहानी को दर्शाती है ये आज की युवा पीढ़ी और माता पिता की स्थिति का बहुत सुन्दर चित्रण है और इस फ़िल्म की टीम ने ये गारंटी दी है कि पत्थर से पत्थर दिल इंसान की आंखे भी भर आएंगी इसको देख कर इसकी कहानी लिखी है वैभव पंडित ने जो कि इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं  निर्देशक हैं सचिन “हरि” और अपना बहुत ही सधा हुआ अभिनय किया है विजय चौकसे,संजय श्रोती, निक्की, आरती,अखिलेश खण्डेलवाल, रिपुसूदन सिंह,ममता राजपूत,पीताम्बर जोशी,शफीक खान,इशिता मालवीय एवं अन्य कलाकारों ने कैमरा नावेद अली और एडिटर है सचिन गौर आर्ट डायरेक्टर संजय रारैया लाइट विराट चौहान मेकअप मंजुला द्विवेदी आयुषी बाथरे फ़िल्म का फिल्मांकन नर्मदापुरम और आसपास की लोकेशन पर ही हुआ है ये फ़िल्म एक बार जरूर देखिएगा

About The Author