पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की पहचान के लिए हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया

नर्मदापुरम। संचालनालय महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में बुधवार 25 सितबंर को आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 30/4 में सितंबर में चलने वाले पोषण माह कार्यक्रम  अंतर्गत किशोरी बालिकाओं में एनीमिया की पहचान के लिए हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम श्रीमती सुजाता ने कैंप में उपस्थित सभी किशोरी बालिकाओं की खून की जांच की, कैंप में पर्यवेक्षक आशा भदौरिया के द्वारा एनीमिया के विषय में बताया गया और उपस्थित बालिकाओं को आयरन युक्त आहार किन-किन भोज्य पदार्थों में अधिक मात्रा में होता है किन किन भोज्य पदार्थों को शामिल कर हम खून की कमी से बच सकते हैं व एनीमिया के लक्षणों की पहचान किस प्रकार से की जाए के संबंध में उपस्थित समस्त किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी गई। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर पोषक तत्वों की रंगोली बनाकर किन खाद्य पदार्थों को किस मात्रा में भोजन में सम्मिलित करना चाहिए का संदेश वार्ड में उपस्थित बालिकाओं को दिया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के बारे में भी पर्यवेक्षक द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि हमें अपने आसपास के परिवेश को साफ स्वच्छ रखना चाहिए व स्वछता हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण और कितनी उपयोगी है के संबंध में जागरूक किया गया।

About The Author