नर्मदापुरम।बुधवार 25 सितंबर को संपूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला नर्मदापुरम द्वारा जिला क्षय केंद्र में एचआईवी एड्स सघन जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय सैनिटाइजेशन कार्यशाला एडवोकेसी मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें डॉ प्रियंका दुबे जिला नोडल अधिकारी द्वारा 12 अगस्त से चलाए जा रहे। एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई एवं 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में नागरिकों को इस बीमारी और वायरस से बचाव हेतु उपाय के बारे मे बताया गया। ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में रेली एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से समुदाय तक इस अभियान के उद्देश्य पहुंचाना है।
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र मैनेजर रक्षा शुक्ला द्वारा संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के उद्देश्य और संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की सेवाओं के बारे में बताया गया। एचआईवी सिफीलिस टेस्ट एसएसके स्टाफ द्वारा एचआईवी एड्स की जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में दिशा सुपरवाइजर हेमंत पटेल, प्रत्येक ब्लॉक से एसटीएलएस, टीबी सुपरवाइजर, काउंसलर, जिला क्षय केंद्र स्टॉफ, एनजीओ एवं सुनील साहू मीडिया विभाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 1097 के बारे में जानकारी दी गई और आईईसी वितरित की गई।