संभागीय समय सीमा की बैठक सम्पन्न
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्रीमती भावना दुबे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एच के शर्मा एवं प्राचार्य डॉ कामिनी जैन को निर्देश दिए कि वे एक पेड मां के नाम अंतर्गत प्री नर्सरी के बच्चों से लेकर महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्राओं से एक पौधा अनिवार्य रूप से लगवाएं। लगाएं पौधे के साथ फोटो वायुदूत ऐप में अपलोड करें। संभागायुक्त ने कहा कि हम सब अपने जीवन काल में एक पौधे से अवश्य जुडे होते है अत: प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे एक पौधा अपनी मां के नाम अवश्य लगाएं। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त ने संभागीय समय सीमा की बैठक में बताया कि उद्यानिकी, रेशम विभाग, जिला पंचायत, कृषि विभाग द्वारा भी दिए गए लक्ष्यों के विरूद्ध पौधरोपण करा रहें है।
संभागायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पर्व एवं त्यौहारों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रहें। कई बार छोटी लापरवाही से बडी दुर्घटना घट सकती है। अत: पर्व एवं त्यौहारों पर अतिरिक्त सजगता बरती जाए। उन्होने पचमढी में एक नायब तहसीलदार की सप्ताह में 2 दिन ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि पचमढी में पर्यटकों का आवागमन होता है साथ ही आबादी भी पर्याप्त संख्या में है। अत: नायब तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन पचमढी में बैठें। संभागायुक्त ने अपर आयुक्त आरपी सिंह जादौन को निर्देश दिए कि वे नर्मदापुरम एवं पचमढी में स्थित शासकीय आवासों में रहने वाले व्यक्तियों की सूची बनाए। और यह सुनिश्चित करें कि जिस व्यक्ति को आवास आवंटित हुआ है वह व्यक्ति आवास में निवासरत पाया जाए। उल्लेखनीय है कि शासकीय आवासों में बिना आवंटन एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात भी व्यक्ति निवासरत पाए जा रहें है।
संभागायुक्त ने नर्मदापुरम संभाग द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत किए जा रहें कार्यो की सराहना की और बताया कि नर्मदापुरम संभाग वर्तमान में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि यह प्रथम स्थान मेंनटेन रहना चाहिए। संभागायुक्त ने जर्जर एवं कमजोर शासकीय भवनों, स्कूल, आंगनबाडी को विशेष तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे स्थानों में रहने वाले लोगो को संभावित दुर्घटना से बचाने के लिए अन्यंत्र शिफ्ट किया जाए। बताया गया कि स्कूल बसों की लगातार चेकिंग की जा रही है। अब तक नर्मदापुरम में 165, हरदा में 67, बैतूल में 75 बसों की चेकिंग की गई है और अभियान लगातार जारी है।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने छात्रावास एवं आश्रम शालाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बारिस के मौसम में स्वच्छता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। लोगो को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। संभागायुक्त ने तहसील, डीपीसी, स्कूल शिक्षा एवं निर्वाचन कार्यालय में अटैच शिक्षकों को आवश्यकता ना होने पर रिलीव कर उनके मूल पदस्थापना वाले स्कूल में भेजने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने बैठक में दस्तक सह डायरिया अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य के प्रति अप्रसन्न्ता व्यक्त की। और कहा कि अभियान में ओर तेजी लाई जाए। उन्होने झोला छाप डॉक्टरों पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाने के लिए शिविर आयोजित किए गए थे। जिनमें 100-100 टीके बालिकाओं को लगाए गए है।
बैठक में अपर आयुक्त आरपी सिंह जादौन, संयुक्त उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।