राज्यसभा सांसद ने आईटीआई एवं विधायक इटारसी के स्थल में बच्चों के बीच पहुंचे
नर्मदापुरम। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ 18 जून को नर्मदापुरम जिले के सभी स्कूलो में धूम धाम से मनाया गया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ग्राम चांदोन एवं ग्राम सांडिया के स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। सांसद ने सांडिया स्कूला को सर्वसुविधा युक्त बनाने की बात कही। प्रवेश उत्सव के अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने प्राथमिक शाला आईटीआई में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं मिष्ठान वितरण किया। संस्था परिसर में उन्होने पौधरोपण किया। श्रीमती नारोलिया ने कक्षा पहली एवं दूसरी के लिए फर्नीचर एवं प्रांगण में कार्यक्रम के लिए 1 हाल तथा स्कूल का सौंर्दयीकरण अपनी सांसद निधि से करने की सहमती दी। विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीताशरन शर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में प्रवेश उत्सव में उपस्थित हुए। डा शर्मा ने नवीन शाला प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हे माला पहनाई। पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया। तथा शाला प्रागंण में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होने कन्या शाला में 10 पंखे, फर्नीचर, छत की मरम्मत एवं टाईल्स लगाने की घोषणा की। विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा ने शासकी उ0मा0वि0 बघवाडा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल भी मौजूद रहें।
नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने शासकीय प्राथमिक शाला बीटीआई में बच्चों का स्वागत किया। शा. माध्यमिक शाला मालाखेड़ी में नव साक्षरता मिशन के डॉ. मयंक तोमर एवं पार्षद दौलतराम ने बच्चों को सम्बोधित कर प्रतिदिन शाला आने हेतु प्रेरित किया। बी.आर.सी.सी. श्री आनंद कुमार शर्मा ने कन्या शाला इटारसी और शा. प्राथमिक शाला देशबन्धुपुरा में नवीन बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया। बी.ए.सी.परमसुख गढ़वाल ने मा. शा.एस. एन.जी. व शा.प्राथमिक शाला बजरिया में बच्चों को प्रवेश दिलाया। प्रवेशोत्सव पर सभी शालाओं में विशेष भोज का आयोजन किया गया। जनपद शिक्षा केन्द्र के सम्पूर्ण स्टॉफ ने विकासखण्ड की विभिन्न शालाओं में जाकर सघन मॉनिटरिंग की तथा शाला प्रमुख को जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को बुलाकर बच्चों को प्रेरणा देने हेतु प्रेरित किया।समस्त शालाओं में स्कूल चलें हम के पोस्टरों का वितरण पालकों को जागरूक करने की दृष्टि से किया गया।