संभागायुक्त ने इटारसी के तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया
इटारसी। नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री केजी तिवारी ने मंगलवार को इटारसी की तहसीलदार सुनिता साहानी के न्यायालय का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत सीमांकन, नामातरण, अभिलेख दुरूस्तीकरण, नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी फौती नामांतरण के प्रकरणों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे प्राप्त राजस्व प्रकरणों में हेयरिंग की तारीख देकर जल्द से जल्द सुनवाई कर समस्त राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने पाया कि कई प्रकरण तहसीलदार के रीडर की आई डी में है और निराकरण से वंचित है। बताया गया कि कई रीडर कम्प्यूटर चलाने में दक्ष नहीं है तो कई नए होने के चलते प्रकरणों के निराकरण में अनभिज्ञ है। यही हाल पटवारियों का भी है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी रीडर एवं पटवारी कम्प्यूटर सीखने में दक्षता हासिल करें। संभागायुक्त ने कहा कि रीडर एवं पटवारी कम्प्यूटर चलाने में कुशल होंगे तो अपनी आई डी पर आए राजस्व प्रकरणों को देख सकेंगे।
संभागायुक्त ने कहा कि जैसे ही रीडर की आईडी राजस्व प्रकरण अपलोड होते है वैसे ही रिकार्ड ढुंढवाकर ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। संभागायुक्त ने कहा कि तहसीलदार किसी प्रकरण में यदि आदेश पारित करते है तो उसको ऑनलाईन किया जाए। उन्होने कहा कि सभी प्रकरणों को ऑफलाईन से ऑनलाईन किया जाए। बताया गया कि नक्शा तरमीम में इटारसी तहसील में उत्कृष्ट कार्य हुआ है। एसडीएम प्रतीक राव ने बताया कि ई-केवायसी के लीकेज के लिए वार्डो में मुनादी कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी एवं सचिव के हस्ताक्षर से ई-केवायसी अपडेट करके दिए जा रहे है।
संभागायुक्त ने समीक्षा के दौरान तहसील में दर्ज सबसे पुराने प्रकरण का अवलोकन किया। बताया गया कि उक्त प्रकरण रिकार्ड रूम में जमा नहीं किया जा सका है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि 7 दिन में तामीली के प्रकरण बनाकर 48 घण्टे में तामीली की कार्यवाही कराई जाए। तामीली की पुष्टि हो जाने पर पुष्टि हो जाना भी लिखवाए। बताया गया कि आरसीएमएस व्यवस्था में ऑफलाईन प्रकरण नहीं लिए जा रहे है। संभागायुक्त ने नायब तहसील रामपुर हिरू कुंमरे के न्यायालय का भी निरीक्षण किया। उन्होने फौती नामांतरण के प्रकरणों की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होने नायब तहसीलदार केसला एस एस रघुवंशी के न्यायालय में राजस्व महा अभियान के अंतर्गत निराकृत किए जा रहे प्रकरणों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, एसडीएम प्रतीक राव, तहसीलदार सुनिता साहानी एवं तहसील कार्यालय के संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।