राजस्व मंत्री से की पार्टी पदाधिकारियों ने भेंट

नर्मदापुरम। प्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा के नर्मदापुरम आगमन पर शुक्रवार को सर्किट हाउस नर्मदापुरम में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भेंट की। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन पर राजस्व विभाग द्वारा 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत नर्मदापुरम कलेक्टर कार्यालय सभागार में बैठक लेने के पूर्व सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, पीयूष शर्मा, राजेश तिवारी, हंस राय, दिनेश तिवारी, सुधीर पटेल, मनोहर बडानी, नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, अभय वर्मा, लोकेश तिवारी, महेन्द्र यादव, प्रशांत दीक्षित, अर्चना पुरोहित, वंदना दुबे, अजीत मण्डलोई, गंगाराम कलमे, श्रीमती मधु धुर्वे, सागर शिवहरे, रोहित गौर, अर्पित मालवीय, पंकज पाण्डे, अतुल भण्डारी, केशव उर्मित दुर्गेश मिश्रा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

About The Author