खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया मनोहरश्री रेस्टोरेंट का निरीक्षण

नर्मदापुरम।  जिला प्रशासन के निर्देशन में एवं शिकायत के आधार पर 09 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवं दल ने मनोहरश्री रेस्टोरेंट का पुनः निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के अनियमितता पाए जाने पर एवं खुले में खाद्य सामग्री विक्रय होने के कारण नोटिस प्रदान किया एवम बने हुए पोहे का नमूना जांच हेतु लिया गया।  मनोहरश्री रेस्टोरेंट पर पहले भी कार्यवाही कर सुधार हेतु कहा गया था परंतु सुधार न होने के कारण पुनः कार्यवाही की गई। साथ ही विक्रेता का लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने  पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

About The Author