सर्वाइकल कैंसर से बचाओ हेतु शिविर का आयोजन
इटारसी। कलेक्टर के मार्गदर्शन मे रेडक्रॉस और ओझा बस्ती को गोद ली हुई नव अभ्युदय संस्था के सहयोग से इटारसी शहर की ओझा बस्ती मे निवासरत 15- से 45 वर्ष तक की महिलाओं एवम किशोरियो हेतु सर्वाइकल कैंसर से बचाओ हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एस डी एम इटारसी प्रतीक राव, तसीलदार सुनीता साहनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सिंह की उपस्थिति मे किया गया। शिविर में कुल 100 महिला और बालिकाओं को यह इंजेक्शन लगाया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एन सी डी (गैर संचारी रोग) नेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में 30 से 65 वर्ष की आयुवर्ग की महिलाओं मे सरवाईकल कैंसर सबसे आम स्त्रीरोग संबंधी कैंसर है।महिलाओं में यह बीमारी सभी घातक बीमारियों में से तीसरे स्थान पर है तथा महिलाओ की युवा आबादी में सामान्यतः पायी जाने वाली बीमारी है।मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि सरवाईकल कैंसर की शुरूआती अवस्था में महिलाओं में कोई लक्षण नजर नही आते है, शुरूआती अवस्था में सरवाईकल कैंसर का पता लगने पर इसका उपचार आसान रहता है।
* महिला में सर्वाइकल कैंसर के निम्न लक्षण पाये जा सकते है :-
* अनियमित महावारी
* सफेद एवं बदबूदार वेजाईनल स्त्राव
* रजोनिवृत्ति उपरांत रक्त स्त्राव
> पेट एवं कमर दर्द
* सरवाईकल कैंसर की जॉच वी आई ए (विसुअल इंस्पेकशन विथ एसिटिक एसिड) के माध्यम से की जाती है, यह एक साधारण परीक्षण है जिसके द्वारा आसामान्य कोशिकाओं का पता लग जाता है।
* सरवाईकल कैंसर की रोकथाम और प्रबंधन में एच पी बी (पेपिलोमा वायरस) की जॉच महत्वपूर्ण है। एच पी बी का एक विशेष प्रकार हाईरिस्क स्ट्रेन 16 और 18 सर्विक्स के कैंसर के लिये अत्याधिक ओंको जेनेसिस फैक्टर होता है। • जिला चिकित्सालय में पेप स्मीयर सेंपलिंग के द्वारा भी सर्वाईकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है
जिले मे सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं जागरूक करने के अभियांन चलाया जा रहा है। इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉक्टर दिनेश देहलवार, डी.एच.ओ. आर के वर्मा, अधीक्षक श्री डॉक्टर आर के चौधरी, डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला, परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला, सतीश पटेल, डॉक्टर रिचा राय, एचवी वंदना राज, सरोज वर्मा, एएनएम सुधा मिश्रा, स्टाप नर्स आशा कार्यकर्ता विनम लोवंशी, निकिता मालवीय, सुचित्रा घोष, हेमलता, सेक्टर सुपरवाइजर पूनम मौर्या अर्चना बस्तावर, पूजा गौर अर्चना साहू रेखा मालवीय ज्योति,सीमा, सोनिया, उषा रैकवार आदि मौजूद रहे।