संसदीय विद्यापीठ भोपाल के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में बुधवार को समय 12:00 बजे पंडित कुंजीलाल दुबे, संसदीय विद्यापीठ भोपाल के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की संस्था प्रमुख डा राकेश मेहता मैडम जी की अनुमति से कार्यशाला का प्रारंभ किया गया एवं आपने स्वागत अभिनन्दन कर इस गहन चर्चा में वक्ताओं का स्वागत किया । प्रथम सत्र का प्रारंभ संसदीय विद्यापीठ भोपाल की संस्थापक डॉ प्रतिमा यादव एवं  संस्था प्रमुख ने द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। प्रथम सत्र के प्रारम्भ में  डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल ने अपने वक्तव्य  में विधानसभा का गठन ,उसकी संरचना अवधि एवं सत्र काल को समझाया कि इसका गठन कैसे होता है संरचना कैसे बनाई जाती है एवं उसकी अवधि कितने वर्ष  की होती है और कितने सत्र हर्ष वर्ष बुलाए जाते  हैं।

            दूसरे सत्र में पी एन श्रीवास्तव पूर्व अपर सचिव, मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अपने उद्बोधन में विधानसभा का प्रश्न काल कब होता है कितने प्रश्न पूछे जाते हैं स्थगन प्रस्ताव क्या होता है ध्यान आकर्षण, शून्य काल एवं अभिलम्बीय महत्व के विषय पर गहन चर्चा की गई जिसमें महाविद्यालय के  छात्र/छात्राओं ने शांतिपूर्ण सुना एवं अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कुछ छात्रों ने दोनों वक्ताओं से प्रश्न पूछे जिसमें पिक राज साहू एम ए प्रथम वर्ष  डॉ अर्चना शर्मा मैडम  ने प्रश्नों के माध्यम से विधानसभा और विधानपरिषद क्या होती है इसके बारे में जानने का प्रयास किया। अंत में आभार श्रीमती सरोजिनी दुबे ,सहायक, पंडित पूंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा किया गया। महाविद्यालय से कार्यक्रम का संचालन करने में डा. अंसूता हुजूर  श्रीमती सुशीला वरवड़े ,डा अरविंद शर्मा, डा.ओ.पी शर्मा  डॉ. दुर्गेश लसगरिया योगेश गौर,डा.बस्सा सत्यनारायण , व्ही के कृष्णा  एवं महाविद्यालय में सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

About The Author