25 जुलाई को एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

नर्मदापुरम। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर प्रतिदिन एक पौधे को रोपने का अभियान के तहत आज सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय मालाखेड़ी में फलदार पौधे का रोपण किया गया। अभियान में मुकेश मैना, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एक पेड़ मॉं के नाम अभियान की मंडल प्रभारी नीरजा फौजदार, केशव उर्मिल, प्रशांत दीक्षित, आमीन राइन, श्रीमती वंदना दुबे, मंडल अध्यक्ष चंचल राजपूत,  श्रीमति बिंदिया मांझी, श्रीमति राधा मैना, सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय मॉं रेवा समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव, सचिव डॉ अतुल सेठा कोषाध्यक्ष प्राचार्य शुभम चौहान, श्री राधा मोहन बघेल, श्री तीर्थराज अग्रवाल श्री प्रशांत पालीवाल श्रीमति अरुणा बरगले वंदना शर्मा मनोहर व्यास श्री राजकुमार पटेल आदि उपस्थित थे सभी ने मिलकर पौधरोपण किया।

About The Author