अपने आराध्य के दर्शन करने बारिश की रिमझिम फुहार में श्रद्धालु पहुंचे रहे पचमढ़ी

जिला प्रशासन ने की सुरक्षा स्वास्थ्य पार्किंग आदि की व्यापक व्यवस्था

नर्मदापुरम। 1 अगस्त से पवित्र नगरी पचमढ़ी में प्रसिद्ध नागद्वारी मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले में बारिश की रिमझिम फुहार के बीच पूरे उत्साह एवं आनंद के साथ श्रद्धालु भक्ति भाव से अपने आराध्य नाग देवता के दर्शन करने पचमढ़ी स्थित पवित्र गुफा पहुंच रहे हैं। 10 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में संपूर्ण नर्मदापुरम जिले सहित आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पचमढ़ी स्थित पवित्र नागद्वारी गुफा पहुंच रहे है। बारिश में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। श्रद्धालु भीगते भीगते जयकारे लगाते हुए दुर्गम रास्तों से होकर नाग देवता के दर्शन करने पवित्र म‍ंदिर तक पहुंच रहे हैं। कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मेले के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत द्वारा नागद्वारी में मौजूद रहकर समस्त व्यवस्थाएं देखी जा रही है। श्री रावत ने बताया कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को निर्विघ्न दर्शन हो इसलिए मेला क्षेत्र में तथा पवित्र मंदिर तक रास्ते में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया है कि 1 अगस्त को बड़ी संख्या में बारिश होने के बाद भी श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन किये। श्री रावत द्वारा जानकारी दी गई है कि पूरे मेला क्षेत्र को 16 सेक्टर में बांटा गया है जहां पर प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है। श्रद्धालुओं के लिए जिप्सी वाहन की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही वाहन पार्किंग के लिए भी बेहतर व्यवस्थाएं मौजूद है। सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 750 जवान पूरे मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे इसके अलावा कई अन्य वॉलिंटियर्स भी मुस्तैदी से मेला क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ढाई सौ से ज्यादा शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी संपूर्ण मेला क्षेत्र में तैनात हैं। श्री रावत ने बताया है कि श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय रूप से पचमढ़ी में तैनात है।

About The Author