इटारसी । महाविद्यालय में श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, चेन्नई तमिलनाडु द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से श्री निशु शुक्ला, ब्रांच मैनेजर, वरुण सिंह एच.आर. हेड एवं विकास कुमार, एरिया एडमिन हेड उपस्थित हुए। इस कैंपस सिलेक्शन में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 12 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में अपनी क्षमताओं में बृद्धि एवं आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है। प्रकोष्ठ प्रभारी श्री स्नेहांशु सिंह ने कहा कि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसलिए हमें अपने लक्ष्य पर कार्य करना चाहिए एवं साथ ही कैंपस में चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि व्यक्ति को सफल होने के लिए उसे लगातार मेहनत करनी चाहिए और अपने जीवन में सही निर्णय लेकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, श्रीमती पूनम साहू, कु. प्रिया कलोसिया, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. क्षमा वर्मा आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।