जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत एसडीएम प्रतीक राव ने पाहनबर्री में किया वृक्षारोपण

इटारसी । ग्राम पाहनबर्री का दौरा इटारसी अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक राव, सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार एवं नायब तहसीलदार हीरू कुमरे ने किया भ्रमण के दौरान पाहनबर्री में तवा प्रभावित डूब क्षेत्र का भ्रमण किया एवं लागों को समझाईश दी कि यदि ग्राम में बाढ़ की सूचना दी जाति है तो शासन के निर्देशों का पालन करें एवं अस्‍थाई कैंप में जायें। वर्तमान में जल गंगा संवर्धन अभियान चल रहा है इसके अंतर्गत श्री राव के द्वारा स्‍कूल परिसर में बने लीच पिट की सफाई कराई आपने सरपंच सचिव को पूरे ग्राम में साफ सफाई कराने के निर्देश दिये आपने शाला परिसर में वृक्षारोपण किया । भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत से रामकुमार गौर, पुरूषोत्‍तम पटैल, पटवारी सीताराम पठारिया, सचिव कृष्ण कुमार यादव, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप यादव, ग्राम से मंडल उपाध्‍यक्ष मोहन यादव, बृजमोहन यादव, चिमनलाल परते, देवेन्‍द्र चौधरी, अनिल कहार, विनोद मेहरा, जमनाप्रसाद नागरे, रघुवीर कहार, नवल परते आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। 

About The Author