पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रं 2 सी॰ पी॰ ई॰ इटारसी मे स्काउट गाइड तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन

इटारसी। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रं 2 सी॰ पी॰ ई॰ इटारसी मे तीन दिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का उदघाटन समारोह दिनांक 18-07-2024 को किया गया । समारोह की अध्यक्षता मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर के जे सरवैया भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि का हरित स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुभाष चन्दर द्वारा पौधे प्रदान कर तथा अपने स्वागत भाषण द्वारा किया गया। समारोह का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजव्वलन, माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं बेडेन पॉवेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य एवं योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एएसओसी श्रीमति अर्चना श्रीवास्तव, एलओसी श्री राजेश यादव तथा मुख्य परीक्षक के के साहू अपनी भूमिका निभा रहे है। एल ओ सी राजेश यादव ने शिविर मे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जन. मंजूनाथ बी.टी. कमांडेंट सीपीई इटारसी ने भारत मे स्काउट एवं गाइड के इतिहास पर प्रकाश डाला । साथ ही स्काउट्स को स्काउट गाइड के क्षेत्र मे आगे बढ़कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया । अंत मे विद्यालय के स्काउट प्रभारी अखिलेश उपाध्याय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम  का संचालन विद्यालय के स्काउट मास्टर कपिल कुमार गौतम ने किया। इस केम्प में केन्द्रीय विद्यालय क्लस्टर इंदौर, इटारसी, खंडवा एवं रतलाम के लगभग 29 केन्द्रीय विद्यालयों से कुल 210 स्काउट्स, 30 अनुरक्षक तथा 5 परीक्षक भाग ले रहे हैं।   

About The Author